बैंकों द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में किये गए सराहनीय प्रयास : एलडीएम

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के माध्यम से जनपद स्थित बैंकों द्वारा...

Apr 23, 2025 - 11:14
Apr 23, 2025 - 11:16
 0  2
बैंकों द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में किये गए सराहनीय प्रयास : एलडीएम

कहा कि बैंक जनपद के विकास के लिए रहंे तत्पर 

चित्रकूट। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के माध्यम से जनपद स्थित बैंकों द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में सराहनीय प्रयास किये गए हैं। जिस कारण से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में पात्र लाभार्थियों को ऋण सुविधा प्रदान कर जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति की गयी।

मंगलवार को अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना में चयनित लाभार्थियों को भी ऋण सुविधा प्रदान कर आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति हुयी। हाल ही में लांच सीएम युवा में भी वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 267 ऋण वितरित कर जनपद मण्डल में प्रथम स्थान पर रहे। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में भी 3,850 लोगों को ऋण प्रदान कर स्वरोजगार स्थापित करने में बैंकों द्वारा सहायता की गयी। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन द्वारा भी अग्रणी बैंक योजना के अन्तर्गत इन किये गये प्रयासों की सराहना की गयी। आकांक्षीय जनपद होने के नाते टीएफआईआईपी कार्यक्रम के अंतर्गत अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ प्रदान करते हुए अधिक एनरोलमेंट किये गये है।

बताया कि सीएम युवा योजना में जनपद में इच्छुक लाभार्थियों से अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार मिश्रा, आर्यावर्त बैंक के प्रबंधक संदीप सिंह कुशवाहा, आर्यावर्त बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक कपिलदेव केशरवानी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0