रामायण ज्ञान परीक्षा के बांटे प्रमाण पत्र
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मऊ के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित रामायण ज्ञान परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम ...

चित्रकूट। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मऊ के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित रामायण ज्ञान परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ राम दरबार एवं भारत माता के चित्र में माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, जिला मंत्री नीरज केसरवानी, मऊ प्रखंड के संरक्षक मुकेश वाजपेई, प्रखंड मंत्री संदीप श्रीवास्तव, सह मंत्री अंकित शुक्ला, संयोजक शिवांक केसरवानी मौजूद रहे। इसके बाद मासिक बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने सौ से ज्यादा समिति सह कार्यक्रम करने का वृत्त लिया। जिला मंत्री नीरज केसरवानी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के समस्त पदाधिकारी रामोत्सव, हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रमों को प्रखंड से लेकर प्रत्येक ग्राम समितियों में करेंगे।
What's Your Reaction?






