सीडीओ ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास प्राथमिकता...

सीडीओ ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा

कम रैकिंग वाले विभागों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने के दिए निर्देश

चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष ने लोगों से की प्रदूषण न करने की अपील

सीडीओ ने सोलर स्ट्रीट लाइट, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, पूर्व दशम छात्रवृत्ति, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राफ्ट मोर क्राफ्ट, दैनिक विद्युत आपूर्ति विद्युत बिल सुधार, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, बीज डीबीटी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, एंबुलेंस का संचालन, डायलिसिस कार्यक्रम, मोबाइल यूनिट, सीटी स्कैन, सहकारी दुग्ध समितियां, पेंशन योजनाएं, जल जीवन मिशन, राज्य वित्त 15वां वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन निर्माण, राज्य योजना, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन योजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशुओं के टीकाकरण, शादी अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य उत्पादन, कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों के निर्माण, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कार्यों आदि की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आगामी माह में जोड़े जाने के लिए फ्लैगशिप के रूप में चिह्नित किए गए अतिरिक्त प्रोजेक्ट व संबंधित विभाग उन बिंदुओं पर प्रगति करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की योजनाओं के बिंदुओं पर ए प्लस प्राप्त हुआ है उनकी प्रगति बनी रहे तथा जो विभाग बॉटम पर हैं वे उन बिंदुओं पर फोकस कर प्रगति कराएं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो पर्यटन विकास के कार्य स्वीकृत है उन कार्यों को शुरू कराया जाए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से यह भी कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा टास्क फोर्स के अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण अभी तक नहीं किया है वह तत्काल करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी का भुगतान जो अवशेष है उसका सत्यापन कराकर कराया जाए। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विभागों के बिंदुओं पर जनपद की रैंकिंग बी, सी, डी, ई प्राप्त हुई है उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजें।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : कथा व्यास ने श्रोताओं को राम जन्म की सुनाई कथा

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, एनआरएलएम ओम प्रकाश, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0