बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष ने लोगों से की प्रदूषण न करने की अपील

गंदगी और प्रदूषण से कराह रही मंदाकिनी नदी की सफाई का अभियान बुंदेली सेना ने रामघाट स्थित छोटे पुल से...

बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष ने लोगों से की प्रदूषण न करने की अपील

रामघाट के छोटे पुल से नदी सफाई अभियान प्रारंभ

चित्रकूट। गंदगी और प्रदूषण से कराह रही मंदाकिनी नदी की सफाई का अभियान बुंदेली सेना ने रामघाट स्थित छोटे पुल से शुरु किया है। पहले दिन ही बड़े पैमाने पर दाग लेने वाले व्यक्तियों के कपड़े नदी से बाहर किया गया। प्लास्टिक कचरा और चोई घास नदी से बाहर निकाला है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : कथा व्यास ने श्रोताओं को राम जन्म की सुनाई कथा

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रामघाट में छोटे पुल से लेकर बूडे हनुमान जी मंदिर तक नदी में बेहद गंदगी और प्रदूषण है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु तीर्थक्षेत्र आएंगे। ऐसे में मंदाकिनी नदी की स्वच्छता बेहद जरूरी है। अभी दिन में ठण्ड कम है। ऐसे में नदी सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। तीर्थक्षेत्र के बाद कर्वी के घाटों में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। धर्मभीरु लोग परम्पराओं के नाम पर नदी में धडल्ले से प्रदूषण और गंदगी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही अब जरूरी हो गई है। इसके अलावा महाकुंभ के दृष्टिगत तीर्थक्षेत्र में अतिरिक्त सफाई और जरूरी प्रबंध किए जाने की जरूरत है। अजीत सिंह ने अपील किया है कि दाग लेने वाले व्यक्ति कपड़ों को नदी में फेंकने की बजाय उन्हें घाटों पर ही छोड़ दें या आग लगाकर नष्ट कर दें। इसके अलावा पालीथिन में भरकर पूजन सामग्री नदी में कतई न फेंकें। नदी को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका का निर्वहन करना पड़ेगा। नदी किसी व्यक्ति की जागीर नहीं बल्कि समाज की सम्पत्ति है। समाज को ही नदी की स्वच्छता का संकल्प लेना होगा। सफाई अभियान में जानकीशरण गुप्ता, वीपी पटेल, अतुल सिंह, कर्वी माफी प्रधान प्रतिनिधि बद्री सिंह पटेल आदि का योगदान रहा।

यह भी पढ़े : मध्‍य प्रदेश में सर्दी ने तोड़े रिकार्ड, पचमढ़ी की रात शिमला से भी ज्यादा ठंडी, आज शीतलहर-कोहरे का अलर्ट

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0