बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष ने किया सांकेतिक उपवास
लगभग 10 महीने पहले पुलघाट कर्वी में हवन पूजन सामग्री के विसर्जन कुंड का नगर पालिका ने टेंडर किया...

कहा कि होली तक नहीं बना हवन पूजन विसर्जन कुण्ड तो करेंगें धरना प्रदर्शन
चित्रकूट। लगभग 10 महीने पहले पुलघाट कर्वी में हवन पूजन सामग्री के विसर्जन कुंड का नगर पालिका ने टेंडर किया। अभी तक निर्माण कार्य पूरा न होने पर बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष ने विसर्जन कुण्ड में बैठकर साँकेतिक उपवास किया। आगाह किया कि होली तक निर्माण पूरा नहीं होने पर नदी तट में ही धरना प्रदर्शन की शुरुआत होगी।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि कर्वी के नदी घाटों में गंदगी देखते हुए उन्होंने एक साल पहले गंगा समिति की बैठकों में लगातार हवन पूजन सामग्री के विसर्जन कुण्ड बनवाने की मांग की थ। इसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल में मामले को उठाया। नतीजा यह रहा कि लगभग 10 महीने पहले नौ लाख में विसर्जन कुण्ड बनवाने का टेंडर हो गया। टेंडर होने के बाद भी लगभग आठ महीने तक ठेकेदार चुप्पी साधे रहे। फिर शिकायतें हुई तो दो महीने पहले पुलघाट कर्वी में पक्के विसर्जन कुण्ड का निर्माण शुरु हुआ। अब एक बार फिर इस निर्माण को ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया है। पिछले डेढ़ महीने से कार्य ठप है और अधूरा विसर्जन कुण्ड व्यवस्था की बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सोमवार को अपरान्ह में बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष ने इसी अधूरे हवन पूजन विसर्जन कुण्ड में आधे घंटे का साँकेतिक उपवास किया। साथ ही चेताया कि होली तक यदि निर्माण पूरा न हुआ तो धरना प्रदर्शन की शुरुआत होगी। बुंदेली सेना ने जल्द विसर्जन कुंड निर्माण के साथ ही दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग मंडलायुक्त से की है।
What's Your Reaction?






