महाकुंभ में प्रदर्शित की जाएगी कलाकृतियां

चित्रकूट और प्रयाग महाकुंभ आध्यात्मिक यात्रा विषय पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन जगद्गुरु...

Dec 31, 2024 - 10:36
Dec 31, 2024 - 10:37
 0  4
महाकुंभ में प्रदर्शित की जाएगी कलाकृतियां

पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

चित्रकूट। चित्रकूट और प्रयाग महाकुंभ आध्यात्मिक यात्रा विषय पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में ललित कला एवं चित्रकला विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया।

उद्घाटन सत्र कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं देश के विभिन्न कलाकारों के सानिध्य में सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि कलाकार, संकाय प्रमुख डॉ. गुलाबधर प्रो महेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ विनोद मिश्रा, डॉ. अमित अग्निहोत्री, डॉ. सुशील त्रिपाठी, डॉ.हरिकांत मिश्रा, डॉ. संध्या पांडेय, डॉ. नीतू शुक्ला, डॉ मनोज कुमार पांडेय आदि सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान कुलपति का सारगर्भित उद्बोधन प्रेरणादाई रहा। उनके शब्दों में सिंदूरी आभा एवं हरीतिमा की रंगीय आभा जीवन की गति एवं स्थिति का द्योतन करती है। कलाकार सात रंगों की धार से अंतरूचेतना को कृतियों में उद्घाटित करते हैं। इस कार्यशाला में बनाई गई कलाकृतियों को प्रयाग महाकुंभ में प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0