चित्रकूट : विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को बांटे स्वीकृति पत्र
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताय कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को...
चित्रकूट। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताय कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग व पिछडा वर्ग कल्याग विभाग के तत्वावधान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों का सहायक उपकरण, शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को अनुदान योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्र, बचपन डे केयर सेण्टर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन बचपन डे केयर सेण्टर शिवरामपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पहाडी शुशील द्विवेदी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : दृष्टिबाधित छात्राओं ने प्रतिस्पर्द्धा में दिखाया हुनर
सांसद ने कहा कि सरकार से प्रदत्त सुविधाओं एवं विभाग की योजनाओं से दिव्यांगजनों का लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के दिव्यांगजनों को 30 ट्राईसाइकिल, 5 व्हील चेयर, 5 इयर मशीन वितरित की गयी। पिछडा वर्ग कल्याण विभाग से संचालित शादी विवाह अनुदान योजना के 10 लाभार्थियों को अनुदान के स्वीकृत प्रभाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल, विधिक सेवा प्राधिकरण स्टाफ, शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विष्णुदत्त बादल समन्वयक बचपन डे केयर सेण्टर ने किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : संगठन की मजबूती के लिए करें कार्य : राजकुमार