चित्रकूट : एडीएम ने मतदाता जागरूकता वाहन को किया रवाना

विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 9 दिसंबर तक चलाया जा रहा है...

Nov 4, 2023 - 05:53
Nov 4, 2023 - 05:56
 0  2
चित्रकूट : एडीएम ने मतदाता जागरूकता वाहन को किया रवाना

चित्रकूट। विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 9 दिसंबर तक चलाया जा रहा है, उसके प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को प्रचार वाहन को उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह प्रचार वाहन माइक के माध्यम से दोनों विधानसभाओं में घूम-घूम कर मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए 18 -19 आयु वर्ग के युवाओं एवं छूटे हुए मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेगा।

यह भी पढ़े : शहरीकरण और कार्बन उत्सर्जन : एक गंभीर स्वास्थ्य खतरा

साथ ही पूर्व में पंजीकृत मतदाताओं के नाम आदि में किसी प्रकार की अशुद्धि होने पर संशोधन के लिए भी जागरूक करेगा। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल सेमरिया डॉ. सनत कुमार द्विवेदी, शिक्षक सुरेश प्रसाद, निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार श्रीवास्तव, अफरोज, शकील आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े : शक्तिपीठ है कामदगिरि पर्वत, राम ने रावण पर विजय को किया था शक्ति पूजा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0