बच्चों को लगेगा जापानी इंसेफेलाइटिस (दीमागी बुखार) टीका
शासन के निर्देश पर बच्चों में होने वाले जापानी इंसेफेलाइटिस दीमागी बुखार से बचाव के लिए चिन्हित जनपद में अभियान के...
22 अगस्त से शुरू होगा अभियान
चित्रकूट। शासन के निर्देश पर बच्चों में होने वाले जापानी इंसेफेलाइटिस दीमागी बुखार से बचाव के लिए चिन्हित जनपद में अभियान के तहत 22 अगस्त से टीकाकरण कराया जाएगा। यह टीका 1 से 15 वर्ष उम्र के बच्चों को लगाया जाना है। इसके लिए 3 लाख 33 हजार 9 बच्चे चिन्हित किए गए हैं।
यह भी पढ़े : कानपुर : पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन, मेट्रो कार्य भी रहेंगे ठप
सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि जापानी इंसेफेलाइटिस (दीमागी बुखार) से बचाव के लिए जिले को चिन्हित किया गया है। 22 अगस्त से 20 सितम्बर तक अभियान चलाकर जेई टीकाकरण कराया जाएगा। प्रदेश के 38 जनपदो में इस टीकाकरण का कार्य हुआ है। अब चार जनपद चुने गए हैं। जिसमें चित्रकूट, बदायु, रामपुर, जालौन में भी जेई टीकाकरण कराया जाएगा। 1 से 15 वर्ष के बच्चों को टीका लगाया जाना है। स्कूलो, आंगनबाडी केन्द्रों एवं उपकेन्द्र चिकित्सा इकाईयों में आयोजित सत्रों में टीकाकरण होगा। 22 सितम्बर के बाद छूटे बच्चों को टीके लगाए जाएंगें। इस अभियान में 160 एएनएम, 25 स्टाफ नर्स लगाए गए हैं। इसके लिए 3 लाख 33 हजार 9 बच्चे चिन्हित हैं। इस मौके पर अपर सीएमओ डा जीआर रतमेले, डब्ल्यूएचओ के डा श्याम सिंह, रेडक्रास सोसायटी के सचिव केशव शिवहरे, नरोत्तम सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने महाकुम्भ के कार्यों का लिया जायजा