पांचवी बार आईपीएल चैम्पियन बनी चेन्नई सुपरकिंग्स, फाइनल में गुजरात को 5 विकेट से दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ चेन्नई पांचवी बार आईपीएल चैम्पियन ..

May 29, 2023 - 22:14
May 29, 2023 - 22:16
 0  5
पांचवी बार आईपीएल चैम्पियन बनी चेन्नई सुपरकिंग्स, फाइनल में गुजरात को 5 विकेट से दी मात

-डकवर्थ लुईस के तहत 15 ओवरों में 171 रन का सीएसके को मिला था लक्ष्य 

अहमदाबाद, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ चेन्नई पांचवी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है। बारिश के बाधा के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था, जिसे सीएसके ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर हासिल कर लिया।

आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के इरादे 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले के चार ओवर में टीम ने 50 रन पूरे किए। ऋुतुराज गायकवाड़ और डेवन कानवे ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। फिर पारी के सातवें ओवर में नूर अहमद ने न सिर्फ इस जोड़ी को तोड़ा बल्कि चेन्नई को दोहरा झटका भी दिया। नूर ने एक ही ओवर में गायकवाड़ और कानवे को पवेलियन भेजा।

यह भी पढ़ें- टमाटर की कैरेट में बैठकर ढाई फीट लंबी नागिन, जब पहुंची सब्‍जी मंडी

गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 और कानवे ने 25 गेंदों में 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद अजिंक्या रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन और अंबाती रायडू ने 8 गेंद में 19 रन ठोक की चेन्नई को ड्राइविंग मोड में ला खड़ा किया। हालांकि पारी का तेरहवां ओवर काफी रोमांचक रहा। इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर अंबाती रायडू ने 16 रन बनाए, फिर मोहित शर्मा ने चौथी गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया।

इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए। आखिर में शिवम दूबे (32 रन) और रविंद्र जडेजा (15 रन) ने टीम को जीत दिला दी। गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने तीन और नूर अहमद ने दो सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें- परीक्षा देने गई साली को जीजा ले उड़ा, ससुर ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 96 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा, ऋद्धिमान साहा ने 54, शुभमन गिल ने 39 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रन का योगदान किया। वहीं चेन्नई के लिए मथिसा पथिराना ने दो विकेट हासिल किए। जबकि दीपक चहर और रविंद्र जडेजा के खाते में एक-एक सफलता आई।

यह भी पढ़ें- फैक्ट्री एरिया में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के मारे जाने की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.