किन्नर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण 24 को सीएम से करेंगी मुलाकात

किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी शुक्रवार को गोरखपुर में रहेंगी। यहां गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन के बाद..

Sep 23, 2021 - 04:05
Sep 23, 2021 - 04:11
 0  4
किन्नर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण 24 को सीएम से करेंगी मुलाकात
किन्नर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण (Kinnar Mahamandleshwar Laxmi Narayan)
  • तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहीं आचार्य महामंडलेश्वर
  • सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचेंगी एअरपोर्ट, गोरखनाथ का करेंगी दर्शन

किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी शुक्रवार को गोरखपुर में रहेंगी। यहां गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन के बाद वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी। तीन दिवसीय दौरे में उनके काली मंदिर में पूजन-अर्चन का कार्यक्रम भी तय है।

यह भी पढ़ें - उप्र की राजनीति : भाजपा की गेंद पर खेलने की कोशिश में उलझता जा रहा विपक्ष

  • काली मंदिर में पूजन-अर्चन का है कार्यक्रम

किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 24 सितंबर शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आ रही हैं। वह दिल्ली से सुबह 08:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। यहां से कार द्वारा बाबा गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी और गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेंगी।

यहां उनके सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का समय निर्धारित है। फिर, इनका काफिला गोरखनाथ मंदिर से काली मंदिर के लिए रवाना होगा। ओवरब्रिज से धर्मशाला बाजार, यातायात कार्यालय तिराहा होते हुए वह गोलघर स्थित काली मंदिर पहुंचेंगी। यहां मां काली का पूजन करेंगी।

यह भी पढ़ें - एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार करेंगे : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • जगह-जगह स्वागत की है तैयारी

महामण्डलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने बताया कि इस दौरान इनका जगह-जगह स्वागत होगा। गोलघर स्थित इंदिरा चेतना तिराहे पर कई संस्थान व संगठनों ने उनके स्वागत व अभिनंदन की तैयारी की है। फिर 25 सितंबर को आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी शहर के कुछ प्रबुद्धजन और व्यापारियों से मुलाकात करेंगी।

किन्नर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण (Kinnar Mahamandleshwar Laxmi Narayan)

फिर यहां से पीपीगंज के लिए रवाना हो जाएंगी। पीपीगंज में शनिवार को किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर बनने के बाद पट्टा अभिषेक करवाकर यहां आई महामण्डलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी को आशीर्वाद देंगी। यहां बनने वाले आश्रम की स्थिति का जायजा भी लेंगी।

यह भी पढ़ें - रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े में भाजपा के विकास के दावे हवा-हवाई : मायावती

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1