दूसरे दिन भी बुन्देलखण्ड 48 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा
अप्रैल और पारे की जुगलबंदी के बीच भीषण गर्मी सितम ढा रही है। ऐसा लग रहा है सूरज इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर है..

अप्रैल और पारे की जुगलबंदी के बीच भीषण गर्मी सितम ढा रही है। ऐसा लग रहा है सूरज इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर है। बुन्देलखण्ड में शनिवार को पारे ने ऐसी छलांग लगाई कि पारा 48 डिग्री सेल्शियस पहुंच गया। यह तापमान आज बुन्देलखण्ड के जालौन मे दर्ज किया गया। जबकि कल 47.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बांदा न सिर्फ यूपी में बल्कि देश में सबसे गर्म रहा।
भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि पारा और चढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता कहते हैं कि हवाओं के पैटर्न में हल्के बदलाव के आसार हैं। इससे पारा थोड़ा सा नीचे आएगा। अगले हफ्ते में 44 डिग्री के आसपास चढ़ता-उतरता रहेगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर अप्रैल में पानी तो बरसता ही है, लेकिन इस वर्ष अप्रैल सूखा ही रहा। वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. सीएम नौटियाल कहते हैं कि बीते 30 साल में अप्रैल का औसत अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा है। इस वर्ष अप्रैल में दि
यह भी पढ़ें - उप्र : 70 से अधिक डिब्बे मे कोयला लदी मालगाड़ी पलटी
यह भी पढ़ें - लखनऊ - चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 17 मई से यात्री जनरल टिकट पर कर सकेंगे सफर
यह भी पढ़ें - खत्म होने वाली है इंतजार की घड़ियां, चित्रकूट एयरपोर्ट का रनवे तैयार, अब उड़ान का इंतजार
What's Your Reaction?






