खंड शिक्षा अधिकारियों ने मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

पदोन्नति, वेतन विसंगति निराकरण व एसीपी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर सोमवार ...

Jul 11, 2023 - 13:23
Jul 11, 2023 - 13:25
 0  1
खंड शिक्षा अधिकारियों ने मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
एडीएम कुँवर बहादुर सिंह को ज्ञापन देते बीईओ।

चित्रकूट।

पदोन्नति, वेतन विसंगति निराकरण व एसीपी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन में लंबित मांगों को पूरी किए जाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें- बांदाः शंकर बाजार में चली गोली मचा हडकम्प,युवक की मौत,पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि लंबित मांगों को पूरा न किए जाने से खंड शिक्षा अधिकारियों के मनोबल व कार्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षा निदेशालय को बार-बार प्रत्यावेदन दिए जाने के बावजूद उनकी मांगों को पूर्ण न कर उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां की जा रही है।

जिसके क्रम में 17 जुलाई को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रमेशचंद्र पटेल, नागेश्वर प्रसाद सिंह, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार, कृष्णदत्त पांडेय, अतुल दत्त तिवारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-बांदाः 11 वर्षीय बालिका का अपहरण कर निकाह कर रहे इस दूल्हा व मौलवी समेत 8 लोग गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0