अवनी परिधि अस्पताल में इस दिन लगेगा बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
शहर के चिल्ला चौराहे के समीप स्थित अवनी परिधि हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निशुल्क...
शहर के चिल्ला चौराहे के समीप स्थित अवनी परिधि हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का चेकअप करके निशुल्क परामर्श देंगे। यह शिविर 20 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट को मिलेगी एक और सौगात, रोडवेज बस अड्डे को मिलेगा डिपों का दर्जा
शिविर में आने वाले मरीजों के लिए ओपीडी से संबंधित सुविधाएं निशुल्क रहेंगी। इसके अलावा खून की जांच में भी 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी जबकि अल्ट्रासाउंड सिर्फ महिलाओं के लिए 300 रुपए में कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट मेें सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता सिंह, गुर्दा रोग व मूत्र रोग के विशेषज्ञ डॉ एस त्रिपाठी, फिजीशियन एवं सघन रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील कुमार, बाल्य रोग संबंधित सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉ ए मिश्रा, सघन रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया दीक्षित, नाक, कान, गला से संबंधित सभी प्रकार के रोगों के इलाज व ऑपरेशन के विशेषज्ञ डॉ. ईशान दीक्षित शिविर में आने वाले मरीजों का चेक अप करने के बाद निशुल्क परामर्श देंगे।
यह भी पढ़ें - पति ने इस वजह से पत्नी को मार दिया था, न्यायालय ने दी 10 साल की सजा