डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई : भ्रष्टाचार के आरोप में तीन चिकित्साधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को कड़ा कदम उठाते हुए स्वास्थ्य...

Jul 25, 2025 - 10:18
Jul 25, 2025 - 10:21
 0  107
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई : भ्रष्टाचार के आरोप में तीन चिकित्साधिकारी निलंबित
फ़ाइल फोटो

कानपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को कड़ा कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े : बांदा : पति ने चरित्रहीनता के चलते की पत्नी की हत्या

डिप्टी सीएम ने कानपुर नगर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा मथुरा में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में पैनल में शामिल एक ऑर्थोपेडिक सर्जन और एटा जनपद के जिला चिकित्सालय में तैनात एक चिकित्सा अधिकारी को भी निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।

बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों पर धनउगाही और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम ने साफ कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को भ्रष्टाचार या लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े : दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरू के बाद अब मायानगरी में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का होगा प्रचार

बृजेश पाठक की इस सख्ती को प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0