सीएचसी में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं: डा. आर्या

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानव जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए सुविधाएं दी जा रही ....

सीएचसी में मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं: डा. आर्या
आपरेशन करते सर्जन।

राजापुर (चित्रकूट)।

गर्भवती महिला का डाक्टरों की टीम ने किया सफल आपरेशन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानव जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं। ऑपरेशन थिएटर से लेकर जांच तक सेवाएं मिलने से मरीज राहत महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें -युवक ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,जाने वज

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार आर्या ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी के प्रयासों से एक्स-रे, खून जांच मशीन, स्वास्थ्य एटीएम की व्यवस्था संभव हो सकी है। आपरेशन थिएटर भी बन चुका है। गर्भवती महिलाओं को अब प्रयागराज, मंझनपुर, जानकीकुण्ड जाने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर में प्रतिदिन लगभग 135 मरीजों को ओपीडी में उपचार दिया जाता है। दो दिन पहले पहली बार सर्जन डॉ. अंकित गुप्ता, निश्चेतक डॉ. गणेश सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, स्टाफ नर्स किरन सिंह, फार्मासिस्ट अनिल सिंह, ऑटो टेक्नीशियन शिव सिंह ने चंदहा की रहने वाली ब्रजेश देवी पत्नी राजेंद्र पाल का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आर्या ने जनमानस से अपील की है कि सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। 

यह भी पढ़ें-जेल में अचानक डीएम एसपी का छापा, माफिया मुख्तार अंसारी के बैरक को खंगाला

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0