अगस्‍त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्ट‍ियों की पूरी सूची

देश में स्‍वतंत्रता दिवस और जन्माष्‍टमी सहित कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा...

अगस्‍त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्ट‍ियों की पूरी सूची

नई दिल्‍ली। अगस्‍त में भी बैंकों में छुट्टि‍यों की भरमार है। इस महीने बैंकों में 13 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में स्‍वतंत्रता दिवस और जन्माष्‍टमी सहित कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा चार रविवार को सप्‍ताहिक अवकाश और दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश होने की वजह से 2 दिन बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़े : अफजाल अंसारी को राहत, गैंगस्टर के तहत मिली सजा रद्द

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से बैंकों के लिए जारी छुट्टि‍यों की लिस्‍ट (सूची) के मुताबिक अगस्‍त माह में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेगा। हालांकि, बैंकों में अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्‍ध रहेगा।

यह भी पढ़े : घर के 60 किमी भीतर टोल शुल्क माफी का आदेश जारी

अगस्‍त महीने में बैंकों की छुट्टियों की सूची:-

  • 3 अगस्त :- केर पूजा के अवसर पर शनिवार को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 अगस्त :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 अगस्त :- टेंडोंग लो रम फात के अवसर पर गुरुवार को सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 अगस्त :- महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 11 अगस्त :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 अगस्त :- देशभक्त दिवस के अवसर पर मंगलवार को मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अगस्त:- स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के अवसर पर गुरुवार को देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 अगस्त :- रविवार का साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 अगस्त :- रक्षा बंधन/झूलाना पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को त्रिपुरा, गुजरात, उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 अगस्त :- श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 अगस्त :- महीने का चौथा शनिवार के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 25 अगस्त :- रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 अगस्त :- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती के अवसर पर सोमवार को गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह अगस्‍त में 24 से 26 तक लगातार तीन दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0