बांदाःखाद न मिलने से नाराज किसानों का धैर्य टूटा, लगाया सड़क पर जाम

बारिश थमने के बाद किसानों ने अपने खेतों की तरफ रुख कर खेतों में बुवाई का काम शुरू कर दिया है। लेकिन खाद न मिलने...

Oct 18, 2022 - 06:06
Nov 4, 2022 - 03:13
 0  2
बांदाःखाद न मिलने से नाराज किसानों का धैर्य टूटा, लगाया सड़क पर जाम

बारिश थमने के बाद किसानों ने अपने खेतों की तरफ रुख कर खेतों में बुवाई का काम शुरू कर दिया है। लेकिन खाद न मिलने से बुवाई नहीं हो पा रही है। खाद के लिए कई कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ रहा है। सोमवार की रात से खाद के लिए लाइन लगाए किसानों का आज सब्र का बांध टूट गया। आक्रोशित किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट के पर्यटन विकास को नई उड़ान देगा यह एयरपोर्ट, योगी सरकार जल्द शुरू करेगी विमानों की सेवा

किसानों का कहना है कि सरकार एक तरफ तो हमें अन्नदाता का नाम देती है लेकिन वही सुविधाओं के नाम पर हमारे साथ नाइंसाफी की जाती है। पिछले कई दिनों से हम लोग खाद के लिए मंडी के चक्कर काट रहे हैं। बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग सभी लाइन में लगे रहते हैं। बाद में कर्मचारियों द्वारा यह कहकर टरका दिया जाता है कि खाद खत्म हो गई है। 

यह भी पढ़ें - पीएम द्वारा श्री महाकाल लोक का लोकार्पण, अब भक्तों के लिए खुला प्रवेश द्वार, जानिये विशेषता

हम लोग रात 3 बजे से खाद के लिए लाइन में लगे हैं लेकिन दोपहर तक एक भी ट्रक खाद लेकर नहीं आया। जिससे भूखे प्यासे हम किसानों का सब्र टूट रहा है। इसीलिए मजबूरी में सड़क पर आकर जाम लगाना पड़ा। अभी तक हमारी समस्या का समाधान करने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं आया है। अगर हम लोगों को समय से खाद नहीं मिली तो हमारे खेतों में बुवाई नहीं हो पाएगी।

यह भी पढ़ें - बांदा में बडी वारदातः 7 वर्षीय बालिका के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0