बांदा: नवविवाहिता सहित दो महिलाओं ने इस वजह से दे दी जान
जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..

बांदा, जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिसंडा थाना के ग्राम कोरारी में रविवार की शाम एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतका की पहचान 21 वर्षीय संध्या के रूप में हुई है, जिसका विवाह 11 मार्च 2024 को विजय सिंह पटेल से हुआ था।
मृतका के चाचा रामसिंह ने बताया कि शनिवार की शाम संध्या के ससुर और जेठ ने शराब पीकर घर के अन्य लोगों के साथ मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि संध्या के पैर में चोट के निशान थे और जहां फंदा लगाना बताया जा रहा है, वहां छत की ऊंचाई भी कम है। उन्होंने आरोप लगाया कि जेठ ने शराब के नशे में संध्या की हत्या की और बाद में शव को फंदे से लटका दिया।
थाना प्रभारी सुरेश सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी घटना में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है।बबेरू कोतवाली के ग्राम उमरी में रविवार की शाम एक 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सोना के रूप में हुई है।
मृतका के पिता मूलचंद्र ने बताया कि चार वर्ष पहले सोना की शादी चित्रकूट जनपद के ग्राम मनहाई निवासी राजा भइया के साथ हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पति शादी के दो वर्ष बाद सोना को पीटकर मायके छोड़ गया था। तभी से वह मायके में रह रही थी। उन्होंने बताया कि बबेरू न्यायालय में पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है और पति फोन पर मैसेज भेजकर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसके चलते परेशान होकर सोना ने आत्महत्या कर ली।बबेरू कोतवाली निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






