बाँदा : अवैध खनन कराने वाले दो गैंगस्टर गिरफ्तार

पुलिस अवैध खनन एवं परिवहन कराने वाले दो अभियुक्तों को गैंगस्टर के तहत गिरफ्तार कर..

बाँदा : अवैध खनन कराने वाले दो गैंगस्टर गिरफ्तार

पुलिस अवैध खनन एवं परिवहन कराने वाले दो अभियुक्तों को गैंगस्टर के तहत गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों अभियुक्त गैंग बनाकर बालू खनन का अवैध कारोबार करते थे। नरैनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

 
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने ऐसे व्यक्तियों के बीच कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जो बालू के अवैध कारोबार में लिप्त रहकर अन्य प्रकार के अपराधों को अंजाम देते हैं। इन अपराधियों द्वारा अपराधिक गतिविधियों एवं गैंग बनाकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए बालू खनन का कारोबार किया जाता है।

यह भी पढ़ें पांच माह पहले फरवरी तक पूरा हो जाएगा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 35 प्रतिशत निर्माण पूरा

ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही के तहत श्याम शिवहरे पुत्र रामअवतार निवासी लहूरेटा साकिर पुत्र जलालुद्दीन उर्फ जमालुद्दीन निवासी शेखनपुर मुरवा को गिरफ्तार कर लिया। इनके द्वारा अवैध रूप से बालू के कारोबार करने में कई मामले नरैनी थाने में पंजीकृत हैं।  

इन अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक नरैनी इन्द्रदेव उपनिरक्षक मुकेश यादव व आरक्षी अखिलेश पांडे ने गिरफ्तार किया।

 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0