स्कूली बसों पर परिवहन विभाग का शिकंजा, एक बस निरूद्ध, तीन का चालान
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग बांदा ने एक बार फिर मानकविहीन स्कूल बसों पर...

बांदा।
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग बांदा ने एक बार फिर मानकविहीन स्कूल बसों पर सख्त रुख अपनाया है। परिवहन कर अधिकारी (पीटीओ) राम सुमेर यादव के नेतृत्व में तिंदवारी क्षेत्र में चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत एक स्कूल बस को थाने में निरूद्ध किया गया, जबकि तीन अन्य बसों का चालान किया गया।
अधिकारियों की टीम द्वारा बसों की तकनीकी स्थिति, फिटनेस, परमिट, फायर सेफ्टी उपकरण और सीटिंग अरेंजमेंट आदि का गहन परीक्षण किया गया। जिन बसों को निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े : बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम समिति को भेंट किए दो डेड बॉडी फ्रीजर
कड़े निर्देश:
पीटीओ राम सुमेर यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि –
“बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। यदि कोई स्कूल या वाहन स्वामी मानकविहीन वाहनों का संचालन करता है, तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई, वाहन सीज करने और जुर्माना लगाए जाने की कार्यवाही की जाएगी।”
उन्होंने स्कूली प्रबंधनों व वाहन संचालकों को चेताते हुए यह भी कहा कि —
“केवल उन्हीं वाहनों का संचालन करें, जो परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा करते हों। इससे न केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि संचालन में भी कोई बाधा नहीं आएगी।”
परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र के अभिभावकों में भी संतोष देखा गया, वहीं स्कूल प्रशासन को यह चेतावनी भी मिल गई कि सावधानी ही सुरक्षा की पहली शर्त है।
What's Your Reaction?






