मरौली में विशाल दंगल का रोमांच — पहलवानों ने दिखाया दमखम

ग्राम मरौली में विश्व हिंदू महासंघ भारत, बांदा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नीलेश एवं धीर सिंह सेंगर के तत्वावधान में आयोजित...

Nov 12, 2025 - 18:28
Nov 12, 2025 - 18:33
 0  21
मरौली में विशाल दंगल का रोमांच — पहलवानों ने दिखाया दमखम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह, प्रवीण सिंह और पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने किया शुभारंभ

बांदा/मरौली। ग्राम मरौली में विश्व हिंदू महासंघ भारत, बांदा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नीलेश एवं धीर सिंह सेंगर के तत्वावधान में आयोजित “श्रीमद् भागवत सप्ताह, संत सम्मेलन, भंडारा एवं विशाल दंगल प्रतियोगिता” में बुधवार को विशाल कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पूर्व विधायक तिंदवारी दलजीत सिंह तथा कार्यक्रम के संरक्षक प्रवीण सिंह (संस्थापक, बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन) ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं अखाड़े में झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक प्रवीण सिंह ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि धर्म, संस्कृति और परंपरागत खेलों का अनूठा संगम है। उन्होंने कहा कि “बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन क्षेत्र के युवाओं को संस्कार, ऊर्जा और सही दिशा देने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस तरह के आयोजन हमारी माटी की परंपरा को जीवंत बनाए रखते हैं।”
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे दंगल प्रतियोगिताएं हमारी सनातन संस्कृति, परंपरा और शारीरिक सुदृढ़ता के प्रतीक हैं।

दंगल कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नीलेश ने बताया कि इस विराट दंगल में देशभर के नामचीन पहलवानों ने हिस्सा लिया, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बाबा लाड़ी (पंजाब), चीता पहलवान जावेद गनी, मौसम अली, देवा थापा, किरण देवी और रेखा जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल रहे।

पहली कुश्ती पंजाब के प्रसिद्ध पहलवान मौसम अली और मुजफ्फरनगर के टाइगर पहलवान के बीच लड़ी गई। लगभग 15 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में मौसम अली ने टाइगर को पटखनी देकर विजयी होने का गौरव हासिल किया।
दूसरे बड़े मुकाबले में हरिद्वार के बाबा लाड़ी ने रुड़की के फौजी पहलवान को कड़े संघर्ष में पराजित किया। दोनों के बीच हुए दांव-पेंच से दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।

दंगल में विभिन्न अखाड़ों के दर्जनों पहलवानों ने अपनी शक्ति और तकनीक का प्रदर्शन किया। रेफरी कमलेश पहलवान ने मुकाबलों का संचालन उत्कृष्ट ढंग से किया। पूरे मैदान में “जय बजरंगबली” के जयघोष और तालियों की गूंज से माहौल रोमांचित रहा।

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य हमीरपुर-बांदा प्राधिकरण जीतेन्द्र सिंह सेंगर, पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा रमेश यादव, स्वर्ण सिंह (ब्लॉक प्रमुख महोखर), हिमांशु सिंह (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि), सुधीर सिंह (नगर पंचायत अध्यक्ष मटौंध), लवलेश सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा), राम सिंह परिहार (जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा) सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हजारों की संख्या में उमड़े दर्शकों ने दूर-दूर से आए पहलवानों की कुश्तियों का भरपूर आनंद लिया। मरौली का यह विशाल दंगल अब क्षेत्र में एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में याद किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0