बाँदा : फेरे लेने से पहले दूल्हा पहुंचा थाने, पुलिस अभिरक्षा में हुई शादी
बारात उठने से पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूल्हे के मोबाइल फोन पर धमकी दी गई कि तुम बारात लेकर तो जा रहे हो लेकिन...
बारात उठने से पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूल्हे के मोबाइल फोन पर धमकी दी गई कि तुम बारात लेकर तो जा रहे हो लेकिन वहां गोलियां चलेंगी। इस धमकी से भयभीत दूल्हे ने फेरे से पहले थाने में पहुंच कर तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने फौरन सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए, तब जाकर विवाह संपन्न हो पाया।
यह भी पढ़ें - नवनियुक्त शिक्षक नियुक्ति पत्र पाकर खुशी से झूमें, बांदा को मिले 714 शिक्षक
शहर कोतवाली के क्षेत्र के बनौटा निवासी कृष्ण कमार गुप्ता का बेटा राहुल गुप्ता चकबंदी विभाग में अनुलेखक है। रविवार को उसकी शादी थी। शाम 4.52 बजे उसके मोबाइल पर मिस कॉल आई। दो घंटे बाद कॉल की तो रिसीव करनेवाले ने कहा कि शादी करने जा तो रहे हो, लेकिन संभलकर रहना, अतर्रा में गोलियां चलेंगी। इसके बाद फोन काट दिया।
राहुल ने दोबारा कॉल के नंबर मिलाया तो स्वीच ऑफ बताने लगा। दूल्हे के पिता ने बारात उठने से पहले शहर कोतवाली में मामले की तहरीर दी।
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में नए साल में कैशलेस सफर की तैयारी
वहीं, मैरिज हॉल पहुंचने से पहले अनहोनी की आशंका से डरा-सहमा राहुल तिंदवारी निवासी अपने मौसेरे भाई के साथ दूल्हे के लिवास में रात करीब पौने नौ बजे सीधे अतर्रा कोतवाली पहुंचा, जहां उसने मामले की तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने कहा सादे कपड़े में दो पुलिसकर्मी रहेंगे। तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है। इसके बाद अतर्रा थाने से दो पुलिसकर्मी बारात में पहुंचे और जनवासे से लेकर विवाह संपन होने तक दोनों पुलिसकर्मी तैनात रहे, इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।