तमंचा लेकर तस्वीरें खिंचवाना बना ट्रेंड, पुलिस की चुप्पी पर सवाल

जसपुरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार...

तमंचा लेकर तस्वीरें खिंचवाना बना ट्रेंड, पुलिस की चुप्पी पर सवाल

बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सोशल मीडिया पर दो युवकों की तमंचा लिए तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, लेकिन प्रशासन अब तक मूकदर्शक बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जूला डेरा निवासी आशीष की तमंचा लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसी के साथ, कुंडा डोल, नई दिल्ली निवासी जगत सिंघानिया की भी हथियार के साथ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से साझा की जा रही हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जसपुरा थाना पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस केवल अवैध वसूली में व्यस्त रहती है, जिससे क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। नए-नए युवक आए दिन सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।

अब देखना यह है कि जिले के उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या कदम उठाते हैं। क्या इन अपराधियों पर कोई कार्रवाई होगी या जसपुरा थाना पुलिस की निष्क्रियता अपराधियों के हौसले और बढ़ाएगी?

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0