नवम्बर में छात्रवृत्ति वितरण की उम्मीद, शिक्षण संस्थाओं को दी गई अहम जानकारी
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया कि प्रमुख सचिव महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...
बांदा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया कि प्रमुख सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचित किया गया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण की छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत नवम्बर महीने में ही छात्रवृत्ति वितरण की संभावना है। इस संदर्भ में जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, प्रधानाचार्य और छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता के बेटे को कार से कुचलने का प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
श्री चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान पूर्वदशम छात्रवृत्ति और दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं के अंतर्गत ओबीसी के सभी पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि दी जाएगी। यह धनराशि आधार पेमेंट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से सीधे छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए छात्रों को अपनी बैंक शाखा के माध्यम से आधार नंबर सीडिंग और एनपीसीआई से मैपिंग कराना अनिवार्य होगा।
श्री चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों से अनुरोध किया कि वे आधार सीडिंग और एनपीसीआई मैपिंग की जानकारी अपने विद्यालय के सूचना पट पर चस्पा करें ताकि छात्र समय पर इन प्रक्रियाओं को पूरा कर सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रवृत्ति वितरण के दौरान कोई भी फेल्ड ट्रांजेक्शन ना हो, इसके लिए समय पर इन कार्यवाहियों का संपन्न होना जरूरी है।
यह भी पढ़े : झाँसी : खाद समेत किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस और सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा, छात्रवृत्ति से संबंधित सभी कार्यों को अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना अग्रिम रूप से पूरा किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित सोशल सेक्टर अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।
अंत में, श्री चौधरी ने यह भी कहा कि निर्धारित तिथि के बाद यदि छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करने में असफल रहते हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों की होगी।