खाद समेत किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस और सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

बुंदेलखंड क्षेत्र में खाद की कमी और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने...

Nov 14, 2024 - 05:30
Nov 14, 2024 - 05:34
 0  3
खाद समेत किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस और सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। बुंदेलखंड क्षेत्र में खाद की कमी और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने विरोध जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मूंगफली खरीद केंद्र भी चालू नहीं किए गए हैं, जिसके कारण किसानों को दलालों के शिकंजे में फंसकर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने मंडलायुक्त से इन समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की।

यह भी पढ़े : धोखेबाज़ों से सावधान : जानें 10 आम तरकीबें, रहें सुरक्षित

इसी प्रकार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कहा कि किसानों को खाद पाने के लिए रातभर लंबी लाइन में लगना पड़ता है, फिर भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की और जिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : अवैध खनन पर लगेगी लगाम, योगी सरकार ने शुरू किया 'निरीक्षण ऐप'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0