भाजपा नेता के बेटे को कार से कुचलने का प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जालौन के उरई में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश तिवारी के बेटे को कार सवार लोगों ने रौंदने का प्रयास किया...

भाजपा नेता के बेटे को कार से कुचलने का प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जालौन। जालौन के उरई में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश तिवारी के बेटे को कार सवार लोगों ने रौंदने का प्रयास किया। इतना ही नहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से भाग गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें कार से कुचलने की घटना को साफ तौर पर देखा जा सकता है। जिसके बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे और अन्य लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घटना उरई कोतवाली क्षेत्र की रामनगर की है।

यह भी पढ़े : झाँसी : खाद समेत किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस और सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश तिवारी के पुत्र शिवा तिवारी बुधवार की देर रात को अपने घर के पास दोस्तों के साथ खड़े हुए थे। तभी कार में सवार कुछ लोगों ने शिवा तिवारी के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना को देखते हुए उसके साथियों ने उसे खींच लिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया।

घटना का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद

वहीं पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप पहुंच गई। घटना की शिकायत लेकर शिवा और भाजपा कार्यकर्ता उरई कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी शिवा तिवारी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम नीरज दुबे द्वारा दिया गया। जिस पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : धोखेबाज़ों से सावधान : जानें 10 आम तरकीबें, रहें सुरक्षित

सीओ उमेश कुमार पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शिवा तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर नीरज दुबे ने कार चढ़ाने का प्रयास किया। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0