सड़क हादसे में मिर्जापुर में तैनात आरक्षी की मौत, टैम्पो ने मारी जोरदार टक्कर

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मिर्जापुर में तैनात यूपी पुलिस के आरक्षी की मौत हो गई...

Dec 9, 2025 - 16:33
Dec 9, 2025 - 16:42
 0  31
सड़क हादसे में मिर्जापुर में तैनात आरक्षी की मौत, टैम्पो ने मारी जोरदार टक्कर

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मिर्जापुर में तैनात यूपी पुलिस के आरक्षी की मौत हो गई। दुर्घटना बांदा शहर कोतवाली अंतर्गत सर्वोदय नगर मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर टेस्ला ऑटोमोबाइल के सामने हुई, जहां तेज रफ्तार टैम्पो ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

मृतक के भाई दीपक गुप्ता पुत्र लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम ठेड़ा, थाना सुमेरपुर, जिला हमीरपुर ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मेरा छोटा भाई कन्हैया गु्प्ता, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर जनपद मिर्जापुर के पुलिस ऑफिस में तैनात था, सोमवार 8 दिसंबर 2025 को अपनी ड्यूटी पर वापस लौटने वाला था। लेकिन अचानक पिता की तबीयत खराब हो जाने के कारण वह समय से रवाना नहीं हो सका और इलाज के लिए घर रहना पड़ा।

रात्रि में ट्रेन पकड़ने के लिए वह मोटरसाइकिल से बांदा आया था। शाम करीब 4.30 बजे सर्वोदय नगर के मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही टैम्पो संख्या UP 90 AT 7956 के अज्ञात चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कन्हैया की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके हाथ, पैर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलते ही मैं भी मौके पर पहुंचा और मित्रों की मदद से घायल आरक्षी को जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने मंगलवार को बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0