बाँदा : श्रावण मास में भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के नए यातायात निर्देश

श्रावण मास के दौरान जनपद बांदा और चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात के नए...

बाँदा : श्रावण मास में भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के नए यातायात निर्देश
फ़ाइल फोटो

श्रावण मास के दौरान जनपद बांदा और चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात के नए निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, दिनांक 21 जुलाई 2024 की रात 9 बजे से भारी वाहनों (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) का बांदा शहर और जनपद चित्रकूट की ओर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

श्रावण मास, जो 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो रहा है, इस दौरान जनपद बांदा के शिवालयों और अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। साथ ही, बांदा से होकर श्रद्धालु जनपद चित्रकूट की ओर भी जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और समुचित यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल ने यातायात निर्देश जारी किए हैं।

ये निर्देश श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार (22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, 12 अगस्त और 19 अगस्त 2024) के लिए लागू रहेंगे। इसके तहत रविवार की रात 9 बजे से मंगलवार की सुबह 9 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही श्रावण मास की अमावस्या को भी ये निर्देश लागू रहेंगे।

ट्रैफिक बैरियर

  • मटौन्ध-कबरई बॉर्डर: जनपद महोबा से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे और इनका बांदा शहर और चित्रकूट की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • खड्डी तिराहा बैरियर: गौरीहार जनपद छतरपुर (म.प्र.) से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे।
  • भूरागढ़ बाईपास बॉर्डर: जनपद महोबा, कबरई, मटौन्ध की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे।
  • बेन्दाघाट-फतेहपुर बॉर्डर: जनपद फतेहपुर से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे।
  • चिल्ला-ललौली बॉर्डर: ललौली, जनपद फतेहपुर से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे।
  • जसपुरा-हमीरपुर बॉर्डर: जनपद हमीरपुर से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे।
  • करतल-पन्ना बॉर्डर: पन्ना मध्य प्रदेश से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे।
  • स्योढ़ा बॉर्डर: जनपद सतना मध्य प्रदेश से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे।
  • कालिंजर-सतना बॉर्डर: जनपद सतना मध्य प्रदेश से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे।
  • बदौसा-चित्रकूट बॉर्डर: इस प्वाइंट से कोई भी भारी वाहन जनपद चित्रकूट की तरफ नहीं जाएगा।
  • औगासी-फतेहपुर बॉर्डर: जनपद फतेहपुर से आने वाले सभी भारी वाहन इस प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे।
  • सिंहपुर पहाड़ी बॉर्डर: इस प्वाइंट से कोई भी भारी वाहन चौकी सिंहपुर थाना बिसण्डा से थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट की ओर नहीं जाएगा।
  • कमासिन-राजापुर बॉर्डर: इस प्वाइंट से कोई भी भारी वाहन थाना कमासिन से जनपद चित्रकूट की ओर नहीं जाएगा।

स्थानीय थाना पुलिस के साथ यातायात पुलिस कर्मियों को इन ट्रैफिक बैरियर्स पर तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या या सहायता हेतु निरीक्षक यातायात के मोबाइल नंबर 9984563098 पर संपर्क किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0