बाँदा नगर पालिका 24 घंटे वाई-फाई फ्री सुविधा देगा, इसी माह होगा लोकार्पण
महानगर की तर्ज पर नगर पालिका के अथक प्रयास से तिरंगा रोशनी से आच्छादित करने वाला बांदा शहर, अब वाईफाई की सुविधाओ से..
महानगर की तर्ज पर नगर पालिका के अथक प्रयास से तिरंगा रोशनी से आच्छादित करने वाला बांदा शहर, अब वाईफाई की सुविधाओ से लैस होने जा रहा है। जिस पर नगर पालिका परिषद ने पूरी तैयारी कर ली है और इसी माह 17 या 18 नवंबर को लोकार्पण करने भी जा रहा है।
यह भी पढ़ें - घटिया निर्माण कार्य पाये जाने पर तुडवाकर दोबारा बनाये जाने के निर्देश
इस बारे में नगर पालिका के प्रशासक (आईएएस) सुधीर कुमार ने बताया की हम बड़े महानगर की तरह वाई-फाई की फ्री सुविधा को बांदा में भी स्थापित करने जा रहे हैं।
जिसमें रोडवेज बस स्टैंड और महेश्वरी देवी मंदिर को वाई-फाई फ्री की सारी सुविधाओ से लैस किया जा रहा है और संबंधित दोनों एरिया में लगे वाई-फाई से 200 मीटर तक कैच करने की पावर क्षमता बढ़ाई जाएगी। वह भी 24 सो घंटे फ्री रहेगा। जिससे सभी आने जाने वाले लोगो को 24 घंटे इस सुविधा का लाभ मिल सकेंगा।
यह भी पढ़ें - बाँदा : फल के पैसे मांगने पर फल विक्रेता को बंधक बनाकर पीटा, 20 हजार गुंडा टैक्स मांगा
यह भी पढ़ें - बॉक्स ऑफिस में फिल्म अन्नाथे और फिल्म सूर्यवंशी का जलवा