बांदा : नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

बांदा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पड़ोसी युवक ने एक नाबालिग बच्ची को अपनी...

Jul 23, 2025 - 11:00
Jul 23, 2025 - 11:03
 0  364
बांदा : नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

बांदा। बांदा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पड़ोसी युवक ने एक नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित बच्ची को तत्काल उपचार के लिए महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

यह वीभत्स घटना मंगलवार, 22 जुलाई 2025 की शाम की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला रामबाबू नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और वहाँ उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े : एक नई ट्रेन, ज्यादा किराया, लंबा समय – फिर भी क्यों है खास तेजस एक्सप्रेस?

घटना के बाद पीड़िता रोते-बिलखते अपने घर पहुँची और उसने अपनी माँ को आपबीती सुनाई। परिजनों को जैसे ही इस जघन्य कृत्य की जानकारी मिली, उन्होंने बिना समय गंवाए तत्काल पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आया। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि 22 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली नगर से एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए गलत काम की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अधिकारियों का तबादला

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पड़ोसी युवक रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1