होली की तैयारियों में बाजार गुलजार
सामाजिक सौहार्द और रंगों का त्योहार होली नजदीक आ गया है। लोग घरों में तैयारियों में जुट गए हैं और बाजार...

रंगों और पिचकारियों से सजे बाजार
बाँदा। सामाजिक सौहार्द और रंगों का त्योहार होली नजदीक आ गया है। लोग घरों में तैयारियों में जुट गए हैं और बाजार भी रंगों व पिचकारियों से गुलजार हो गया है। बच्चों में पुष्पा के फरसे और महादेव के त्रिशूल जैसी दिखने वाली पिचकारियों की जबरदस्त मांग है। इस बार खासतौर पर पटाखों में भरे रंग बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं, जो दगते ही रंग व गुलाल बिखेरेंगे। ये सभी प्रोडक्ट दिल्ली मेड बताए जा रहे हैं, जो बाजार में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके अलावा, नन्हे-मुन्नों को रंगकर रील्स बनाने वालों के लिए कलर किट भी उपलब्ध है।
पिचकारियों और रंगों की धूम
होली का त्योहार आते ही बाजार में पिचकारियों, रंगों और गुलाल की धूम मच जाती है, लेकिन बाँदा का बाजार इस बार कुछ अलग नजर आ रहा है। यहां तरह-तरह की पिचकारियां लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खासतौर पर बच्चों को पुष्पा के फरसे और महादेव के त्रिशूल जैसी पिचकारियां खूब भा रही हैं।
मोदी और योगी वाली पिचकारी भी आकर्षण का केंद्र
होली का त्योहार हो या दीपावली, राजनीति के चर्चित चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर त्योहार में छाए रहते हैं। इस बार बाजार में मोदी और योगी की तस्वीरों वाली पिचकारियां भी युवाओं को खूब लुभा रही हैं। दुकानदार रमेश साहू ने बताया कि मोदी-योगी की लोकप्रियता के चलते इन पिचकारियों की अच्छी बिक्री हो रही है।
हर्बल रंगों की बढ़ती मांग
ग्रामीण इलाकों में अभी भी केमिकल युक्त रंगों की मांग बनी हुई है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में हर्बल रंगों की खरीदारी बढ़ गई है। यह इस बात का संकेत है कि शहरी लोग अब त्वचा के प्रति अधिक संवेदनशील हो गए हैं। इस बार हाथ से गीला रंग लगाने के बजाय स्प्रे कलर ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






