बांदा : दाे परिवाराें में चली लाठियां, एक की मौत
तिंदवारी थाना इलाके में महुआ बीनने के विवाद में दो परिवारों के बीच हुआ झगड़ा पहओ थाने पहुंचा...

बांदा। तिंदवारी थाना इलाके में महुआ बीनने के विवाद में दो परिवारों के बीच हुआ झगड़ा पहओ थाने पहुंचा और लौट कर हिंसा में बदल गया। दाेनाें परिवाराें के बीच चली लाठियाें में एक व्यक्ति की मौत हो गई। किसान का बेटा और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी गांव में रहने वाले किसान धेवा खान उर्फ रहीम बक्स (60) शुक्रवार सुबह तिंदवारी थाना क्षेत्र स्थित अपने खेत पर महुआ बीनने गए थे। तभी रिश्तेदार फखरूद्दीन भी वहां पहुंचा और महुआ बीनने को लेकर आपत्ति जताई। बात बढ़ी और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस मामले की सूचना पर रविवार को दोनों पक्षों को तिंदवारी थाने बुलाया गया और समझौता न होने पर दोनों पक्ष गांव लौट गए। गांव में बहस के बाद दाेनाें पक्षाें में लाठियां चलने लगीं। संघर्ष में धेवा खान, उसका बेटा कल्लू (30) और फखरूद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और ग्रामीण तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान धेवा खान ने दम तोड़ दिया। वहीं बेटे कल्लू का इलाज रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज एवं फखरूद्दीन का एक अन्य अस्पताल में इलाज जारी है।
सिमौनी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने साेमवार काे बताया कि जिन पक्षाें में विवाद हुआ और उनकी जमीन तिंदवारी थाना क्षेत्र में है। जमीन को लेकर ही दाेनाें में हुए
विवाद में एक व्यक्ति की माैत हाे गई है। मामले तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






