कमला मिश्रा स्मृति शतरंज चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, श्रीनाथ विहार, चिल्ला रोड, बांदा में शनिवार को कमला मिश्रा स्मृति शतरंज चैंपियनशिप 2025...

May 24, 2025 - 17:59
May 24, 2025 - 18:03
 0  12
कमला मिश्रा स्मृति शतरंज चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ

बांदा, 24 मई। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, श्रीनाथ विहार, चिल्ला रोड, बांदा में शनिवार को कमला मिश्रा स्मृति शतरंज चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह परंपरागत विधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें जिले के अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से की गई। इसके पश्चात बांदा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला कृषि रक्षा अधिकारी देवशरण मिश्रा और सेंट जेवियर स्कूल के चेयरमैन एन. के. चौधरी ने प्रतीकात्मक रूप से शतरंज की बिसात पर चाल चलकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में बांदा जनपद के 13 प्रमुख विद्यालयों से आए 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों—अंडर-13 और अंडर-19—में आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रणनीतिक सोच, एकाग्रता और निर्णय क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा तथा उत्तर प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव अजय मिश्रा ने उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को प्रेरणादायक संबोधन दिए।

अजय मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा—
"जीवन भी शतरंज के खेल की तरह है, जहाँ हर चाल सोच-समझकर चलनी पड़ती है, क्योंकि एक चाल भविष्य की दिशा बदल सकती है।"

अंकित कुशवाहा ने कहा—
"हम बच्चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में निपुण बनाना चाहते हैं। शतरंज जैसे खेल विद्यार्थियों में धैर्य, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं।"

विद्यालय की इस पहल ने पुनः सिद्ध किया कि भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि एक दृष्टिकोण, समर्पण और निरंतर प्रयास का प्रतीक है। यह संस्था शिक्षा, खेल और संस्कृति के संतुलित समन्वय से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

आज के आयोजन ने विद्यार्थियों को एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान किया, जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास साबित हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्टजन:
डॉ. दीपाली गुप्ता, डॉ. अर्चना भार्गव, डॉ. अर्चना मिश्रा, नरेंद्र पुण्डरीक, उमा पटेल, निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा, प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी वेद प्रकाश, ललित, सुमन चौहान, गीता मिश्रा, उमा शंकर मिश्रा, राजेश मिश्रा, अंकुर बाजपेयी एवं सृजन मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती कविता वर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0