बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, दर्जनों घायल
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग...

बांदा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। यह हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर नंबर 62 पर हुआ, जब एक ट्रक ड्राइवर को नींद आने के कारण उसका ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुस गया।
ट्रक सामने से आ रही एक एसी कोच बस से टकराने से तो बच गया, लेकिन उसी समय पीछे से आ रही दूसरी बस ने एसी कोच बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसे का कारण बना ट्रक चित्रकूट से सीमेंट लादकर इटावा की ओर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर को झपकी लगने से वाहन अनियंत्रित हो गया और उसने एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ दी।
घटना की सूचना मिलते ही पीआरबी 112 टीम व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि घायल यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात पुनः शुरू करा दिया है। मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






