सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के नवीन छात्रावास का भव्य लोकार्पण संपन्न

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज नवनिर्मित छात्रावास का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया...

Nov 28, 2024 - 16:28
Nov 28, 2024 - 16:32
 0  7
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के नवीन छात्रावास का भव्य लोकार्पण संपन्न

बांदा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज नवनिर्मित छात्रावास का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक रामजी भाई साहब द्वारा फीता काटकर एवं पूजन कर किया गया। इसके पश्चात वंदना हाल में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने छात्रों को संबोधित किया।

इस अवसर पर मनोज जी, विभाग प्रचारक चित्रकूट धाम, परमेश्वर जी, प्रांत धर्म जागरण प्रमुख, सुरेंद्र पाठक जी, जिला संघ चालक, अनुराग जी, जिला प्रचारक बांदा, विद्यालय के अध्यक्ष उमेश चंद्र अवस्थी, प्रबंधक संतोष कुमार सिंह (सीनियर एडवोकेट), डॉ. विज्ञा मिश्रा, डॉ. अशोक सिंह परिहार, प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में आयोजित हुआ देश का प्रकृति परीक्षण अभियान

कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी ने किया, जिन्होंने सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए आयोजन को गरिमामय बनाया। पूजन व्यवस्था में  केशव जी और विष्णु द्विवेदी, अनुशासन व्यवस्था में अमरनाथ जी तथा सभी व्यवस्थाओं में आशीष यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई। सर्व व्यवस्था प्रमुख नारायण तिवारी और महेश मिश्रा ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में योगदान दिया।

प्रांत प्रचारक रामजी भाई साहब ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर जैसे विद्यालय बच्चों में संस्कार और चरित्र निर्माण के लिए अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इन छात्रावासों से पढ़कर निकलने वाले छात्र विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर जाकर देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे कड़ी मेहनत कर देश सेवा के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े : बाँदा : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मुख्यमंत्री का दौरा संपन्न, आयोजन रहा सुव्यवस्थित

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह (सीनियर एडवोकेट) ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी विद्यालय के आचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता ने दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0