मासूम को जीवनदान : अभय प्रताप सिंह ने रक्तदान कर बचाई 2 साल की बच्ची की जान
मानवता की मिसाल पेश करते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह 'प्रिंस' ने एक गंभीर रूप से बीमार 2 वर्षीय
                                बांदा। मानवता की मिसाल पेश करते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह 'प्रिंस' ने एक गंभीर रूप से बीमार 2 वर्षीय बच्ची को रक्तदान कर नया जीवन दिया। शनिवार सुबह जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि जिला अस्पताल में भर्ती एक बच्ची को तुरंत रक्त की आवश्यकता है और उसके परिवार में कोई रक्तदाता नहीं है, उन्होंने बिना देरी किए ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।
इस पुनीत कार्य की जानकारी देते हुए सुनील सक्सेना ने बताया कि “परिवार पूरी तरह परेशान था और मदद की गुहार लगा रहा था। जैसे ही हमने सोशल मीडिया पर अपील की, तुरंत अभय प्रताप का कॉल आया और वे सीधे ब्लड बैंक पहुंचे।”
रक्तदान के बाद अभय प्रताप सिंह ने कहा, “आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मैंने यह संकल्प लिया है कि हर चार महीने में रक्तदान करूंगा हर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने में सहयोग दूंगा।”
इस अवसर पर सलमान खान, सुनील सक्सेना, दिवेश कुमार मोनू, प्रमोद द्विवेदी और पंकज जायसवाल भी उपस्थित रहे और सभी ने अभय प्रताप के इस कार्य की सराहना की।
🩸 रक्तदान : एक महादान
हर 3 महीने में रक्तदान करने वाला व्यक्ति साल में 3 जीवन बचा सकता है।
रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।
जब कोई ज़रूरतमंद आपके रक्त का इंतजार कर रहा हो, तो आपका एक निर्णय किसी का जीवन बदल सकता है।
आज संकल्प लें – ‘रक्तदान कर, जीवनदान दें।’
What's Your Reaction?
        Like
        0
    
        Dislike
        0
    
        Love
        0
    
        Funny
        0
    
        Angry
        0
    
        Sad
        0
    
        Wow
        0
    
