बांदा गौरव सम्मान 2025 : संघर्ष से सफलता - बाँदा की महान विभूतियों का भव्य सम्मान
बुंदेलखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बांदा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और रेयांश सॉल्यूशन्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “बांदा गौरव सम्मान - संघर्ष से सफलता...
बांदा । बुंदेलखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बांदा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और रेयांश सॉल्यूशन्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “बांदा गौरव सम्मान - संघर्ष से सफलता” समारोह का आयोजन कल शाम जय माँ शारदा पैलेस, बबेरू रोड, बांदा में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस समारोह ने बांदा की उन परिचित और कम-जाने गए हीरो को मंच दिया, जिन्होंने कठिनाईयाँ पार कर अपनी उपलब्धियों से पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।
इस सम्मान कार्यक्रम का मकसद बांदा के उन व्यक्तित्वों को पहचान देना है, जिन्होंने अपने जीवन संघर्ष और लगन से न सिर्फ व्यक्तिगत सफलता हासिल की, बल्कि समाज-सेवा, प्रशासन, कला, विज्ञान आदि क्षेत्रों में सकारात्मक योगदान कर जिले का गौरव बढ़ाया है। आयोजकों ने इसे “संघर्ष से सफलता” की कहानी के तौर पर पेश किया है और यह संदेश देने के लिए कि छोटे-छोटे शहरों की उपलब्धियाँ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा बन सकती हैं।
सम्मान समारोह के निर्णायक मंडल में कई प्रतिष्ठित नाम शामिल थेः
पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, पूर्व जिलाधिकारी डॉ. हीरा लाल, पूर्व विधायक युवराज सिंह, कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशक डॉ. एन. के. बाजपेयी, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक त्रिपाठी ‘जीतू’, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ‘ललित’, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर निगम, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शबाना रफीक और महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. दीपाली गुप्ता। इन जूरी सदस्यों ने पुरस्कार हेतु प्राप्त सभी नामांकनों को बेहद गंभीरता से आंका और उनकी विविधता, संघर्ष एवं उपलब्धियों के आधार पर विजेताओं का चयन किया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में वे लोग शामिल थे जिन्हें पुरस्कार (अवार्ड) दिया गया। चयनित व्यक्तित्वों को उनके उत्कृष्ट योगदान और समाजिक प्रभाव के लिए सम्मानित किया गया, जिनकी सूची संलग्न है।
इनके अलावा उन व्यक्तित्वों का भी अभिनन्दन किया गया, जिन्होंने देश विदेश में अपनी सेवायें देकर बांदा का गौरव बढ़ाया है। उनके साथ मंच पर संवाद के माध्यम से उनकी संघर्ष से सफलता की कहानी जानने का भी उपस्थित लोगों को मौका मिला। ऐसी सम्मानित विभूतियों की भी सूची संलग्न है।
इन औपचारिक पुरस्कार विजेताओं को समारोह के दौरान मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, और उनकी उपलब्धियों को दर्शकों के सामने साझा किया गया।

विशिष्ट अतिथि और मंच पर संवाद
समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथि और वक्ताओं ने कार्यक्रम को और गौरवमय बनाया। मुख्य अतिथि में जल शक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद, बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, बबेरू विधायक विशम्भर यादव, बुन्देलखण्ड यूथ फाउन्डेशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह सहित महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुन्देलखण्ड चौम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रेसीडेंट धीरज खुल्लर ने की। तथा प्रसिद्ध उद्घोषक पंकज रावत और आयुषी त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से समारोह का संचालन किया, जिससे एक पेशेवर, लेकिन सजीव माहौल बना रहा।
संयोजक श्याम निगम एवं दिनेश कुमार दीक्षित सहित प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे, नीरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, राम जी निगम, अभिषेक सिंह, नवीन निगम, अरूण निगम, सचिन चतुर्वेदी, निखिल सक्सेना, नागेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, रोहन सिन्हा, सत्यजीत तिवारी, जे.पी. गुप्ता, शोभित निगम, शिवम निगम, रोहित निगम, प्रसून श्रीवास्तव, साधना निगम, रेखा निगम, स्मृति सिंह, मृदुल गुप्ता, नीरज निगम, पायल खरे, अनुपमा त्रिपाठी सहित अन्य आयोजन समिति सदस्य शामिल थे, जिन्होंने इस सम्मान कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई।
“बांदा गौरव सम्मान - संघर्ष से सफलता” ने इस कार्यक्रम का आयोजन करके स्पष्ट किया है कि बांदा और बुंदेलखंड की प्रतिभाओं में राष्ट्रीय-स्तरीय चमक है। इस पहले संस्करण ने न केवल स्थानीय हीरो को मान्यता दी है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को यह संदेश भी दिया है कि उनके संघर्ष की कहानी मायने रखती है और उन्हें सम्मान मिल सकता है। आयोजक समिति ने यह आश्वासन दिया है कि आने वाले वर्षों में इस मंच को और अधिक विस्तार दिया जाएगा। नई श्रेणियाँ जोड़कर और अधिक युवा, वरिष्ठ और समाज-सेवी विभूतियों को आत्मीयता और सम्मान के साथ जगह दी जाएगी। जो लोग इस वर्ष पुरस्कार और सम्मान से वंचित रह गये हैं, निश्चित ही आने वाले समय में उन्हें भी बांदा गौरव सम्मान के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1
