बांदा: तीन सड़क हादसों में चार युवकों की दर्दनाक मौत

जिले में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इन दुर्घटनाओं से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी मामलों..

Feb 14, 2025 - 23:11
Feb 14, 2025 - 23:15
 0  2
बांदा: तीन सड़क हादसों में चार युवकों की दर्दनाक मौत
बांदा,जिले में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इन दुर्घटनाओं से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहनों की तलाश की जा रही है।
 अतर्रा रोड पर गरगन पुरवा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राहुल (22) पुत्र जुगुल किशोर, निवासी खड़ेह थाना सरबई, और अंशुल (20) पुत्र रामगोपाल, निवासी बबेरू के रूप में हुई। दोनों नरैनी से बबेरू एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी वाहन की तलाश कर रही है।
कमासिन थाना क्षेत्र के रेहूटा गांव के पास बारात से लौट रहे बाइक सवारों को एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में शिवसागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी चुनकाउना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 तिंदवारी थाना क्षेत्र में सत्यवान पुत्र राम मनोहर अपने ननिहाल निभौर से दहीनवारा कार्यक्रम से लौट रहे थे। रात में पतवन मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सत्यवान को पुलिस ने बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस सभी दुर्घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0