मौनी बाबा मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
आगामी 15 से 17 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले मौनी बाबा मेले की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में...

बांदा। आगामी 15 से 17 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले मौनी बाबा मेले की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके दायित्व शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का कार्य समय से कराने तथा जिला पंचायत राज अधिकारी व बीडीओ बबेरू को मेले की सफाई, समतलीकरण और शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : नेपाल सरकार का बड़ा फैसला : 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मेला क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, मौनी बाबा रोड के चौड़ीकरण और पुलिया निर्माण कार्य पूरा कराने का आदेश दिया गया। साथ ही, बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा गया।
विद्युत विभाग को मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, खराब तारों व लाइनों की मरम्मत, मोटरेबल ट्रांसफॉर्मर लगाने और कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। नेडा विभाग को सभी सोलर लाइटों की मरम्मत कराने को कहा गया।
पुलिस विभाग को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा यातायात नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में मेला मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी समय से लगाने को भी कहा गया।
स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान मेडिकल टीम, डॉक्टर, आवश्यक दवाएं और एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। वहीं, अग्निशमन विभाग को मेले के समय पर्याप्त गाड़ियों की तैनाती के निर्देश मिले।
यह भी पढ़े : बाँदा : ‘‘बेस्ट टीचर अवार्ड-2025‘‘ से सम्मानित हुए डॉ. आशुतोष तिवारी एवं डॉ. अनुराग चौहान
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मेला स्थल पर झाड़ियों की सफाई, रंगाई-पुताई, हैंडपंपों की मरम्मत और सार्वजनिक सुविधाओं को समय से पूरा कराया जाए। साथ ही, जिन विभागों की प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जाने हैं, वे समय से लगाए जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) कुमार धर्मेंद्र, उप जिलाधिकारी बबेरू, परियोजना निदेशक डीआरडी, खंड विकास अधिकारी बबेरू, मेला कमेटी सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






