नेपाल सरकार का बड़ा फैसला : 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद
नेपाल सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए देशभर में 26 सोशल मीडिया साइट्स को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है...

फेसबुक, यूट्यूब, एक्स और व्हाट्सएप पर भी लगी रोक, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी चिंता
काठमांडू/पटना। नेपाल सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए देशभर में 26 सोशल मीडिया साइट्स को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। इनमें लोकप्रिय प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब, एक्स (पूर्व ट्विटर), व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम सहित अन्य प्रमुख साइटें शामिल हैं।
यह भी पढ़े : बाँदा : ‘‘बेस्ट टीचर अवार्ड-2025‘‘ से सम्मानित हुए डॉ. आशुतोष तिवारी एवं डॉ. अनुराग चौहान
सरकार का कहना है कि यह कदम फेक न्यूज, अफवाहों और आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। नेपाल के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने साफ किया कि सोशल मीडिया कंपनियों को स्थानीय कानूनों का पालन न करने और अनियंत्रित सामग्री प्रसारित करने के कारण यह निर्णय लिया गया।
नेपाल में लागू इस आदेश का असर भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भी दिखाई देगा। चूँकि नेपाल सीमा से लगे इलाकों में बड़ी संख्या में लोग नेपाल के मोबाइल नेटवर्क का उपयोग करते हैं और रोजमर्रा की बातचीत, व्यवसायिक कार्यों एवं पारिवारिक संपर्क के लिए इन प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर रहते हैं, ऐसे में अब उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : बाँदा : सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दुखी शिक्षक, नहीं मनाएँगे शिक्षक दिवस
जानकारी के अनुसार, नेपाल सरकार द्वारा बंद की गई सोशल मीडिया साइट्स की सूची इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को उपलब्ध करा दी गई है और कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी स्तर पर इन साइट्स तक पहुँच की अनुमति न दें।
नेपाल के इस फैसले से खासकर युवाओं, विद्यार्थियों और छोटे कारोबारियों पर अधिक असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर बसे लोग अब वैकल्पिक साधनों की तलाश में लग गए हैं।
What's Your Reaction?






