स्थानांतरण पर जिला न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग को दी गई भावभीनी विदाई

जनपद बाँदा में कार्यरत जिला न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग के स्थानांतरण पर न्यायालय परिसर में गुरुवार...

May 1, 2025 - 16:46
May 1, 2025 - 16:50
 0  59
स्थानांतरण पर जिला न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग को दी गई भावभीनी विदाई

बाँदा। जनपद बाँदा में कार्यरत जिला न्यायाधीश डॉ. बब्बू सारंग के स्थानांतरण पर न्यायालय परिसर में गुरुवार को एक भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. सारंग का तबादला फिरोजाबाद जनपद के लिए हुआ है। इस अवसर पर न्यायालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गुलदस्ते, माला, पुष्प और स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

समारोह के दौरान जिला न्यायाधीश को कर्मचारियों द्वारा मालाओं से लाद दिया गया, जिससे माहौल भावुक हो उठा।

कर्मचारियों ने साझा कीं यादें, जताया आभार

समारोह में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी  मुन्नीलाल वर्मा, कर्मचारी संघ के पूर्व महासचिव रोआब आलम, प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र, प्रशासनिक सहायक शिवम आर्या, लेखा लिपिक रोहित कुमार, सहायक लेखा लिपिक आशीष गुप्ता, सेशन लिपिक अमित गुप्ता सहित न्यायालय के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पूर्व महासचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “डॉ. बब्बू सारंग का न्यायिक अनुभव, सरल स्वभाव और कर्मचारियों के हित में किया गया कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके जाने से न्यायिक परिवार में एक खालीपन सा महसूस होगा।”

“आपका मार्गदर्शन अमूल्य रहा” – कर्मचारियों की भावनाएं

कर्मचारियों ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि, “आपके साथ काम करना एक सम्मान की बात रही। आपने हमेशा हमें प्रोत्साहित किया और न्यायिक प्रक्रिया को सहज एवं मानवीय दृष्टिकोण से संचालित किया। हम सभी आपको बहुत याद करेंगे और संपर्क बनाए रखेंगे।”

कर्मचारियों ने यह भी कामना की कि डॉ. सारंग जहां भी रहें, सफलता और सम्मान की ऊंचाइयों को प्राप्त करें।

समारोह का समापन भावुक वातावरण में

कार्यक्रम का समापन डॉ. बब्बू सारंग की अनुमति के पश्चात श्री रोआब आलम द्वारा किया गया। पूरे आयोजन के दौरान एक भावनात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा, जिसमें कर्मचारियों ने अपने जिला जज को विदाई दी लेकिन उनसे जुड़ी यादों को हमेशा संजोकर रखने का संकल्प भी लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0