केन मां की महाआरती में उमड़ी श्रद्धा, संतों के अपमान के विरोध में उठा स्वर

जनपद बांदा में मंगलवार की शाम आरती स्थल पर केन मां की भव्य महाआरती का आयोजन श्रद्धा और आस्था के वातावरण में संपन्न हुआ...

Jan 21, 2026 - 16:18
Jan 21, 2026 - 16:19
 0  32
केन मां की महाआरती में उमड़ी श्रद्धा, संतों के अपमान के विरोध में उठा स्वर

प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ कथित अभद्र व्यवहार पर जताई गई नाराजगी

बांदा। जनपद बांदा में मंगलवार की शाम आरती स्थल पर केन मां की भव्य महाआरती का आयोजन श्रद्धा और आस्था के वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर केन मां की आराधना की।

कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि महाआरती में शामिल श्रद्धालुओं ने प्रयागराज संगम तट पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एवं उनके साथ उपस्थित संतों के साथ वहां के प्रशासन द्वारा किए गए कथित अभद्र व्यवहार को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी एवं अन्य संतों के साथ प्रशासन द्वारा इस प्रकार का व्यवहार अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि संत समाज के मान-सम्मान और आस्था को ठेस पहुंचाना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं और समाज में गलत संदेश देती हैं।

केन मां की जल महाआरती के अवसर पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दीपक शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, लोहा सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक चेतना के संदेश के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0