स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले विवेचना की मांग
बुंदेलखंड अनऐडेड स्कूल एसोसियेशन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि उत्तर प्रदेश पुलिस...
बाँदा। बुंदेलखंड अनऐडेड स्कूल एसोसियेशन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले मामले की विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के तहत बांदा में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए। अगर स्कूल प्रबंधन से संबंधित लोग दोषी हो, तभी कार्रवाई की जाए।
बुंदेलखंड अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एनके चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले अनिवार्य जांच की एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शैक्षिक संस्थानों के खिलाफ बिना उचित कारण मुकदमे न दर्ज किए जाएं और वे अनावश्यक कानूनी समस्याओं में न फंसें।
नई निर्देशों के अनुसार, किसी भी स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले, शिकायत की पूरी जांच एक नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी। यदि शिकायत में सत्यता पाई जाती है, तो ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को निष्पक्ष और न्यायसंगत बनाए रखना है। उन्होंने बांदा में एक स्कूल में हुई घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए अगर व्यक्ति दोषी हो तभी कार्रवाई की जाए।
इसी प्रकार संगठन के सचिव मनीष गुप्ता ने कहा कि शहर में स्थित एक स्कूल में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। इसमें स्कूल के प्रबंधक और एक टीचर को दोषी मानते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। हमारा निवेदन है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, तभी कोई कार्रवाई की जाये। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रतिबंध के बाद भी दो पहिया वाहन स्कूल गेट के बाहर खड़े करने वाले छात्र-छात्राओं को रोकने के लिए पुलिस की सहायता प्रदान की जाए। ताकि स्कूल के गेट पर ही उनको रोका जा सके। इस पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर बुंदेलखंड अनऐडेड स्कूल एसोसियेशन के सदस्य श्याम जी निगम, विप्रांश यादव, उमा पटेल, सौरभ यादव, आलोक त्रिपाठी, मनु बंसल, पवनेश यादव, प्रवी यादव आदि उपस्थित रहे।