बाँदा डीएम ने 76 अधिकारियों के साथ पकड़ी झाड़ू और 3 घंटे जमकर की सफाई

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छ बांदा सुंदर बांदा के अंतर्गत गुरुवार को जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी..

बाँदा डीएम ने 76 अधिकारियों के साथ पकड़ी झाड़ू और 3 घंटे जमकर की सफाई
बाँदा डीएम (banda dm)

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छ बांदा सुंदर बांदा के अंतर्गत गुरुवार को जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी अपर जिला अधिकारी समेत जनपद स्तरीय तहसील स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर कुल 70 स्थानों पर स्वयं झाड़ू लगाकर पसीना बहाया।

इन अधिकारियों ने सुबह 6 बजे से 9 तक मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा ,चर्च पर्यटन व धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई अभियान चलाया और स्वयं श्रमदान करके आम जनता को भी स्वच्छता का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें - बीएसएनएल कर्मचारी भी हो गया साइबर ठगी का शिकार, साइबर सेल ने वापस कराए तीन लाख रुपये

जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट  सुधीर कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु)  सौरभ यादव, अधिशाषी अभियन्ता केन कैनाल अजय कौशिक आदि के साथ लगभग 100 सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर स्वयं वन विभाग के वन चेतना पार्क की वृक्षों की कटाई, साफ-सफाई, बबूलों की कटाई, लगभग 01 किलोमीटर नवाब टैंक के फुटपाथ में सफाई, झाड़ियों, बबूलों की कटाई, नवाब टैंक में डाली गयी गन्दगी को तीन नावांे तथा गोताखोरों के माध्यम से निकलवाकर नगर पालिका परिषद बांदा की गाड़ियों में डलवाया।

बाँदा डीएम (banda dm)

उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी  वेद प्रकाश मौर्या द्वारा काली देवी मन्दिर बाबूलाल चौराहा में, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह द्वारा संकट मोचन मन्दिर बांदा में, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे  एमपीसिंह द्वारा गणेश मन्दिर अलीगंज, बांदा में, मुख्य कोषाधिकारी  दिनेश बाबू द्वारा चौषठ चोगनी माता मन्दिर खाईंपार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार तिवारी द्वारा सिंह वाहिनी मन्दिर, जिला विकास अधिकारी डा रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा मरही माता मन्दिर खुटला, जिला पूर्ति अधिकारी  उबैदुर्ररहमान द्वारा जामा मस्जिद, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण  हुबलाल द्वारा गिरजाघर बांदा, उप जिलाधिकारी अतर्रा  सौरभ शुक्ला द्वारा गौराबाबा धाम, उप जिलाधिकारी बबेरू सुरजीत सिंह द्वारा मढ़ीदाई मन्दिर कमासिन रोड़, उप जिलाधिकारी पैलानी महेन्द्र प्रताप द्वारा केन नदी घाट एवं कालेश्वर बाबा मन्दिर, उप जिलाधिकारी नरैनी  अवधेश कुमार निगम द्वारा काली देवी मन्दिर खरौंच, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एस.पी.सिंह द्वारा भूरागढ़ किला एवं केन नदी घाट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल द्वारा बागै नदी घाट एवं वीर बाबा मन्दिर,  उप निदेशक कृषि  विजय कुमार द्वारा खेरापति मन्दिर अमेढ़ी, जिला विद्यालय निरीक्षक  विनोद कुमार द्वारा भादै बाबा मन्दिर मुड़वारा में सफाई की गई। 

बाँदा डीएम (banda dm)

यह भी पढ़ें - बांदा के पुलिस लाइन में बन रहा पुलिसकर्मियों का सपनों का महल

इसी तरह जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह द्वारा गुढ़ाकला मन्दिर, अपर जिला समाज कल्याण विकास अधिकारी द्वारा कालिंजर किला एवं नील कंठ मन्दिर, खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ोखरखुर्द महावीरन मन्दिर, अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई संजय कुमार द्वारा विसाहिल नाला तुर्रा, अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई  रजनीश कुमार द्वारा बागे नदी घाट, खण्ड शिक्षा अधिकारी महुआ द्वारा खत्री पहाड़ मन्दिर गिरवां, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा मरही दाई व जोगनी माता मन्दिर, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2  राम आसरे दोहरे द्वारा बड़ी देवी मन्दिर तिन्दवारी, सहायक अभियन्ता डीआरडीए द्वारा सरवर शेख साहब की मस्जिद आदि अधिकारियों द्वारा स्वयं झाडू उठाकर अपने सफाई कर्मचारियों की टीम के साथ अपने-अपने आवंटित स्थलों पर श्रमदान व पसीना बहाते हुये 3 घण्टों तक वृहद सफाई अभियान चलाकर सभी धार्मिक, ऐतिहासिक, राजकीय गेस्ट हाउस आदि की सफाई करते हुये उन्हे स्वच्छ किया।

बाँदा डीएम (banda dm)

यह भी पढ़ें - राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 'हम दो हमारे दो' का मजेदार टीजर जारी

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1