बाँदा : शहर कोतवाल पंकज सिंह ने श्री राम कथा में भक्तों को वितरित की 3000 यथार्थ गीता पुस्तकें
पुलिस प्रशासन का एक मानवीय और प्रेरणादायक रूप उस समय देखने को मिला जब शहर कोतवाल पंकज सिंह ने...

बांदा पुलिस प्रशासन का एक मानवीय और प्रेरणादायक रूप उस समय देखने को मिला जब शहर कोतवाल पंकज सिंह ने श्री राम कथा में भक्तों को 3000 से अधिक यथार्थ गीता धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया। पुलिस जहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करती है, वहीं समाज को सही दिशा दिखाने में भी अपनी अहम भूमिका निभा सकती है।
शहर कोतवाल पंकज सिंह ने अपनी नियमित ड्यूटी के साथ-साथ एक सामाजिक और आध्यात्मिक कार्य करते हुए नगर कोतवाली क्षेत्र में चल रही श्री राम कथा के विश्राम दिवस पर यह पुनीत कार्य किया। उन्होंने अपने चौकी इंचार्ज अलीगंज राकेश द्विवेदी, चौकी इंचार्ज कालूकुआं सी.पी. तिवारी, पुलिस कांस्टेबल एवं कथा स्थल के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस कार्य को सफल बनाया।
इस आयोजन के तहत, हजारों भक्तों को यथार्थ गीता पुस्तक वितरित की गई, जिससे वे इस पवित्र ग्रंथ का अध्ययन कर अपने जीवन में इसके आदर्शों को उतार सकें। यह पहल समाज को आध्यात्मिक रूप से जागरूक करने और एक सकारात्मक संदेश फैलाने के उद्देश्य से की गई।
जानकारी के अनुसार, पंकज सिंह जहां-जहां भी तैनात रहे हैं, उन्होंने जाति और धर्म से ऊपर उठकर ज्ञानवर्धक एवं धार्मिक पुस्तकों के माध्यम से समाज को एकता और शांति का संदेश देने का कार्य किया है। उनके इस प्रयास से समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और शांति का माहौल बन सकेगा तथा लोग ईर्ष्या, द्वेष और कलह से मुक्त होकर देश की उन्नति में योगदान दे सकेंगे।
इस सराहनीय पहल से जनपद में एक सकारात्मक संदेश गया है, जिससे प्रेरित होकर लोग अपनी जीवनशैली को एक सही दिशा दे सकते हैं। पंकज सिंह की इस पहल की हर ओर प्रशंसा हो रही है और यह अन्य अधिकारियों एवं समाजसेवियों के लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध होगी।
What's Your Reaction?






