बाँदा : बबेरू कोतवाली परिसर बना मंडप, प्रेमी युगल की पुलिस ने कराई शादी

एक सप्ताह अतर्रा में पुलिस ने परिजनों से परेशान प्रेमी युगल की मंदिर में शादी करा कर सराहनीय कार कार्य किया था..

बाँदा : बबेरू कोतवाली परिसर बना मंडप, प्रेमी युगल की पुलिस ने कराई शादी
पुलिस ने कराई शादी (फाइल फोटो)

एक सप्ताह अतर्रा में पुलिस ने परिजनों से परेशान प्रेमी युगल की मंदिर में शादी करा कर सराहनीय कार कार्य किया था। इसी कड़ी में आज बबेरू कोतवाली पुलिस ने एक प्रेमी युगल  का थाने  के परिसर में बने मंदिर में शादी करा कर मिसाल कायम की।

सभी ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और कोतवाली से दुल्हन बनी लडकी विदा हुई।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड में देश का दूसरा राष्ट्रीय स्तर का संक्रामक रोग रिसर्च सेंटर बनेगा

मामला बबेरू कोतवाली परिसर का है। मर्का थाना क्षेत्र के सरजो का डेरा गांव निवासी संतोष कुमार (22 साल) बरगदहा डेरा गांव निवासी उर्मिला (22 साल) से करीब एक वर्ष से प्यार करता था। दोनों शादी कर एक साथ रहना चाहते थे। लेकिन संतोष के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

शुक्रवार को उर्मिला बबेरू कोतवाली पहुंच गई। उसने अपनीकहानी पुलिस वालों को सुनाई और मदद मांगी। तो पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया। इसके बाद दोनों परिवार वालों को समझा बुझाकर इस रिश्ते के लिए तैयार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें - ब्रिटिश कम्पनी चित्रकूट में लगाएगी खमीर प्लांट, मिलेगा 5000 लोगों को रोजगार

इसके बाद कोतवाली में बने मंदिर पर हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी कराई गई। संतोष व उर्मिला ने हंसी खुशी एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इस मौके पर प्रेमिका के माता-पिता एवं संतोष के बड़े भाई भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0