मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 751 जोड़े बने जीवनसाथी
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को जनपद में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह...
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद, बेटियों के विवाह में सरकार बनी सहायक
बांदा। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को जनपद में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में 751 जोड़े पवित्र बंधन में बंधे। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ।
मुख्य कार्यक्रम पं. जेएन पीजी कॉलेज, बांदा के ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां गायत्री परिवार के पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार कराए गए। इस दौरान जनपद के पांच स्थानों पर एक साथ सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ।
बांदा मुख्य समारोह में 246 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
पं. जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज प्रांगण में आयोजित मुख्य आयोजन में 246 जोड़ों ने विवाह संस्कार पूरे किए। समारोह में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, एमएलसी प्रतिनिधि आलोक सिंह, जिलाधिकारी जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग हेतु वर्ष 2017 से यह योजना निरंतर संचालित है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी वर्गों की बेटियों का विवाह कराया गया, साथ ही 9 अल्पसंख्यक जोड़ों का निकाह भी रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया, जिससे इस योजना की सामाजिक और धार्मिक समरसता प्रदर्शित होती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम न केवल गरीब परिवारों के लिए बड़ी सहायता है, बल्कि समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।
योजना की राशि बढ़कर ₹1 लाख
जिलाधिकारी जे. रीभा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अनेक योजनाएँ चला रही हैं—मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला, उज्ज्वला योजना, मातृत्व वंदना योजना और जननी सुरक्षा योजना उनमें प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सहायता राशि ₹51,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दी गई है, जिसमें से ₹60,000 सीधे नवविवाहित बेटी के खाते में भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि शादी से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा तक, सरकार बेटियों की जिम्मेदारी निभा रही है।
अतिथियों ने दिए आशीर्वाद
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक अभिषेक कुमार अवस्थी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पुष्पेंद्र, डीसी एनआरएलएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह, जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, विभिन्न खंड विकास अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना भारती ने किया।
सभी नवदम्पतियों को अतिथियों ने सुखी, समृद्ध एवं उज्ज्वल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
