बांदा: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 17 हजार बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय के 17 हजार विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मिलकर लगभग 12 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई। इस...

Jan 23, 2024 - 04:17
Jan 23, 2024 - 04:27
 0  1
बांदा: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 17 हजार बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

 सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय के 17 हजार विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मिलकर लगभग 12 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई। इस मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर इन बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

यह भी पढ़े:रामोत्सव संग बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का चढ़ेगा रंग

 जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने को महाराणा प्रताप चौराहे में आयोजित कार्यकम में सड़क सुरक्षा की शपथ लोगों को दिलाई। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा श्रृंखला के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित की गयी लगभग 12 किमी. से अधिक सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में भाग ले रहे बच्चों, छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने सडक दोनों ओर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

यह भी पढ़े:चोरों ने तीन ट्रकों को चुराया, लेकिन ट्रक ले नही जा पाये,जानिये वजह

 
इस अवसर पर लोगों को सडक सुरक्षा शपथ दिलाई। जिसके अन्तर्गत दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार व गलत दिशा में वाइन नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तिओं की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने एवं घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं। अतः सदैव सुरक्षित एवं सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़े:जालौनः प्रेमी संग देखकर बहन की हत्या करने वाले भाई को उम्रकैद

इस अवसर पर अखण्ड हिन्द फौज के छात्र छात्राओं द्वारा बैण्ड धुन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने कोु सड़क सुरक्षा विषय पर एक शानदार नुक्कड नाटक की प्रस्तुति करते हुए दोपहिया वाहन चालने में हेलमेट का उपयोग करने, नशे का सेवन करके वाहन नही चलाने, चौराहों एवं प्रमुख भीड-भाड वाले स्थानों पर स्पीड कम रखने, रात्रि में डिपर का प्रयोग करने तथा चारपहिया वाहन चलाते समय शीटबेल्ट लगाये जाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने का संदेश दिया। उक्त सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन महाराणा प्रताप चौक से कालूकुआं चौराहा, बाबूलाल चौराहा, अमर टाकीज चौराहा, छावनी चौराहा, बाकरगंज चौराहा, रेलवे स्टेशन बांदा, अशोक लाट चौराहा, क्योटरा चौराहा से होते हुए पुलिस लाइन से महाराणा प्रताप चौराहे तक आयोजित की गयी।

यह भी पढ़े:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कहीं जन्मे राम, कहीं वैदेही

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य बिकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी, आरटीओ अनिल कुमार, एआरटीओ  शंकर, क्षेत्राधिकारी पुलिस गवेन्द्र गौतम सहित समाजिक संगठन, व्यापारी, ट्रान्सपोर्टर, मीडिया कर्मियों व अन्य गणमान्य लोग अध्यापक तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0