बांदाःदशहरा मिलन में इन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान 

जनपद मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा मे दशहरा मिलन एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम ...

Oct 28, 2023 - 03:09
Oct 28, 2023 - 03:20
 0  4
बांदाःदशहरा मिलन में इन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान 

जनपद मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा मे दशहरा मिलन एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के के दौरान मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद राज्यसभा सांसद, एवं अति विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण त्रिपाठी मंडलाायुक्त चित्रकूट धाम बांदा, प्रकाश द्विवेदी विधायक सदर बांदा, ओम मणि वर्मा विधायक नरैनी, संजय सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा व श्री श्री 1008 त्यागी महाराज महंत कबीर दास भरखरी ने जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। 

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड की बंजर जमीन पर अब किसानों ने शुरू की स्ट्राबेरी की खेती

कार्यक्रम का आयोजन अजीत कुमार गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पूर्व क्षेत्रीय मंत्री बुंदेलखंड क्षेत्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद बांदा एवं जनपद चित्रकूट के सभी जनप्रतिनिधियों जैसे ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष, एवं नगर पंचायत चेयरमैनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह सोनू, नरैनी ब्लॉक प्रमुख मनफूल पटेल, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, कमासिन ब्लाक प्रमुख रविंद्र गर्ग, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख बच्चन सिंह , जसपुरा ब्लॉक प्रमुख महेश निषाद, पूर्व विधायक नरैनी राजकरन कबीर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, अभिलाषा मिश्रा, दद्दू गुप्ता, सरिता गुप्ता दिनेश कुमार निरंजन किसान नेता आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन पंकज रावत एवं सौम्या श्रीवास्तव ने किया।

यह भी पढ़े :बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित यूपी के सभी एक्सप्रेस-वे पर फर्राटे से दौड़ेंगी ई-व्हीकल 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक महत्व को समाज का अंतिम व्यक्ति भी आवश्यक रूप से समझे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद द्वारा वर्तमान सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज वर्तमान सरकार सभी किसानों के साथ है। हमेशा इस सरकार में किसानों का सम्मान किया जाएगा। शासन प्रशासन की योजनाएं अंतिम छोर तक के व्यक्ति को आवश्यक रूप से पहुंचेंगे। जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना व सभी किसानों को बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएगी। 

यह भी पढ़े :बांदाः एक ही पौधे पर टमाटर और बैगन को देख सदर विधायक चौंकें, बताया अनोखा पौधा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0